सक्ति– छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी शिक्षित बेरोजगारों को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा का नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र में तेजी से क्रियान्वयन चालू हो गया है, नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों में जहां शिक्षित बेरोजगारों का पंजीयन ऑनलाइन करवाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने वार्ड अनुसार प्रभारी बनाकर समितियां तय कर दी हैं, तो वही नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र के 5 स्थानों पर शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संबंधित बेरोजगार लोक सेवा केंद्र में ऑनलाइन अपना फार्म भरकर उपरोक्त स्थानों में आवेदन जमा करा सकते हैं, जिसके लिए प्राथमिक शाला बस स्टैंड अड़भार में हेमंत गाबेल, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बालक अड़भार में राजू बरेठ, शासकीय प्राथमिक शाला कन्या में बनवारी लाल देवांगन, शासकीय प्राथमिक शाला दुर्गाताल अड़भार में श्याम कुमार श्याम, प्राथमिक शाला धोबी मोहल्ला अड़भार में उर्मिला गबेल उपरोक्त कार्य को देखेंगे, उक्तआशय की जानकारी नगर पंचायत अड़भार के सफाई दरोगा विकास देवांगन द्वारा दी गई है, विकास दिवंगत ने बताया है कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार नगरीय निकाय क्षेत्र के अधिनस्थ लोक सेवा केंद्रों में ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ता के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, तथा प्रतिमाह प्रशासन द्वारा पात्र हितग्राहियों को 2500/-रुपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा एवं नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र में भी यह कार्य चल रहा है
वही नगर पंचायत क्षेत्र अड़भार में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत भी कलस्टर वार्ड प्रभारी बनाए गए हैं, तथा उपरोक्त योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर पंचायत सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है,जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 01 से वार्ड क्रमांक- 08 तक सफाई दरोगा विकास देवांगन प्रभारी एवं उनके अधीनस्थ धीरज तिवारी, मुन्नालाल देवांगन एवं निर्देश तिवारी उपरोक्त कार्य को देखेंगे, तथा कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य अनूप कुमार कटकवार को दिया गया है, वहीं वार्ड क्रमांक- 09 से 15 तक का कार्य योगेंद्र कुमार कर्ष सहायक राजस्व निरीक्षक देखेंगे एवं उनके अधीनस्थ छबीलाल राठौर,मनोज कुमार खुटे तथा अनिल गर्ग रहेंगे एवं कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य चंद्रहास देवांगन देखेंगे,उपरोक्त योजना के संबंध में जानकारी देते हुए सफाई दरोगा विकास देवांगन ने बताया कि 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक उपरोक्त योजना के लिए आवेदन लिए जाएंगे तथा 22 अप्रैल तक पोर्टल में डाटा एंट्री का कार्य किया जाएगा 30 अप्रैल तक तहसीलदार द्वारा पंजीकृत आवेदनों का निराकरण किया जाएगा 6 मई तक आवेदनों की संपूर्ण जांच कर ग्रामसभा इत्यादि में प्रकाशन करवा कर अंतिम रूप दिया जाएगा, 14 मई तक सामान्य सभा में निर्णय अनुसार पोर्टल में अब अद्यतिकरण होगा एवं 15 मई को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा