बीजापुर। नक्सल प्रभावित इलाके बीजेपुर से सुरक्षाबलों और नक्सलियों में जबरदस्त मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। बता दें कि, बीजापुर के नेशनल पार्क के जंगलों में मुठभेड़ सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की खबर भी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मौके से ऑटोमैटिक हथियार के भी बरामद होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि, लगातार जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है। माना जा रहा है कि, DRG कोबरा STF के जवानों को फिर से बड़ी सफलता मिल सकती है। हालांकि, मुठभेड़ की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि, बीते कुछ दिनों से सुरक्षाबलों के हाथों लगातार सफलता लग रही है। नारायणपुर जिले के घने अबूझमाड़ के जंगलों में 26 मई को सुरक्षा बलों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत बड़ी सफलता हासिल की थी। DRG के जवानों और नक्सलियों के बीच चली भीषण मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए थे। मारे गए इन नक्सलियों में डेढ़ करोड़ रुपये का इनामी कुख्यात नक्सली नेता बसवराजू भी शामिल था, जो लंबे समय से सुरक्षा बलों की हिट लिस्ट में था।