श्री बालाजी मेडिकल फाउंडेशन, एवं सरपंच डिडनेश्वरी गोपी यादव के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, ग्राम पंचायत भवन,धरमपुरा, रायपुर में आयोजित किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपनी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर चर्चा की जिसमें नेत्र रोग से डॉ हरा प्रिया साहू, दंत रोग से डॉ कृतिका भक्ते, जनरल मेडिसिन से डॉ धनेन्द्र साहू, स्त्री रोग से डॉ विनिका भगत अस्पताल जन संपर्क विभाग से विरेन्द्र खुटेल, सुनील साहू, सुनील वर्मा एवं नर्सिंग स्टाफ राखी तिर्की, अंजना खेस तथा गांव के नागरिक एवं सरपंच प्रतिनिधि गोपी यादव उपसरपंच पुरानिक साहू मितानिन दीदी बसंती साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिविर में बी.पी, ब्लड शुगर, नेत्र रोग, दंत रोग, जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग के मरीजों का निःशुल्क जांच व परामर्श प्रदान किया गया। आयोजकों ने श्री बालाजी हॉस्पिटल में संचालित योजनाओं जिनमें मुख्य रूप से नि:शुल्क डिलीवरी, निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सेवाएं प्रदान करने के लिए अस्पताल का एवं नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने हेतू समस्त टीम का आभार व्यक्त किया।