श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और गैसलेट ब्लॉक श्रद्धापाली, ओडिशा के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को गिरधारी कॉलेज श्रद्धापाली में किया गया।
जिसमें :- न्यूरोलॉजी विभाग से डॉ. के. के. भोई, डॉ. अंशुमान साहू।
हड्डी रोग विभाग से डॉ. दीप्तिमान जेम्स, डॉ. दीक्षांत शर्मा।
जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ. शलभ अग्रवाल, डॉ. श्रद्धा रामटेके।
एवं नर्सिंग स्टॉफ से संजली, राजकुमारी, झरना एवं सहायक डॉ. माधुरी बिसेन उपस्थित रहे ।
और प्रशासनिक विभाग से आशुतोष खड़का, राजीव दास, सालिक साहू एवं सुनील साहू का विशेष सहयोग रहा।
इस नि:शुल्क कैंप में श्रद्धापाली एवं आसपास के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और संबंधित विभाग के डॉक्टरों के द्वारा नि:शुल्क परामर्श लिया गया । इस नि:शुल्क कैंप में उपस्थित डॉक्टरों के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किए।
इस कैंप में आयोजक समिति के द्वारा श्री बालाजी हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. देवेन्द्र नायक एवं उपस्थित समस्त डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के द्वारा इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा किए एवं सभी का आभार व्यक्त किया।
