एक बार फिर भूकंप के झटको से हिला जम्मू-कश्मीर

जम्मू: देश से आए दिन कई तरह के मामले सामने आते रहते है इस बीच शनिवार को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोनों संभागों के कई क्षेत्रों में लोग भूकंप के झटकों के कारण दहशत में आ गए। हालांकि अभी तक हानि की कोई तहरीर नहीं है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रिकॉर्ड की गई है। वही इससे पूर्व अगस्त महीने के अंतिम हफ्ते में उधमपुर-कटड़ा क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 रिकॉर्ड की गई थी।

वही दूसरी तरफ भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ़्तार तेज होती नजर आ रही है। तीसरी लहर की चेतावनी के बीच रोजाना कोरोना का ग्राफ ऊपर तथा नीचे जा रहा है। पिछले चार दिनों से निरंतर कोरोना वायरस की रफ़्तार बढ़ रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 35 हजार 662 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस के चलते 281 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के पश्चात् अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 34 लाख 17 हजार 390 हो गया है।

वही स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 40 हजार 639 एक्टिव मामले हैं, जबकि 3 करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 44 हजार 529 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 79,42,87,699 व्यक्तियों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,15,98,046 व्यक्तियों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *