सक्ती- 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस एवं विधिक साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत यशवंत कुमार सारथी न्यायाधीश विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट शक्ति के निर्देश अनुसार दोपहर 3:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम बाजार चौक शक्ति में जनपद पंचायत सक्ति के अधिकारी कर्मचारियों एवं न्यायालय के न्यायाधीश अधिकारी, कर्मचारी व अधिवक्ता गण के मध्य एक सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया किया गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यायालय शक्ति की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 73 रन बनाए वह 74 रन जीत का लक्ष्य जनपद शक्ति की टीम को दिया गया। जिसे एक ओवर शेष रहते जनपद पंचायत शक्ति ने 74 रन बनाकर जीत दर्ज की । मैच में जनपद पंचायत शक्ति की तरफ से डी एस यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी टीम के कप्तान थे व न्यायालय शक्ति टीम के कप्तान यशवंत कुमार सारथी थे । मैच में अच्छी गेंदबाजी करने के कारण डी एस यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी शक्ति को बेस्ट गेंदबाज चुना गया, साथ ही अपनी टीम के लिए 25 रन का योगदान देने वाले यशवंत कुमार सारथी न्यायाधीश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उक्त कार्यक्रम में डी एस यादव मुख्य कार्य पालन अधिकारी शक्ति यशवंत कुमार सारथी न्यायाधीश विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट शक्ति सहित अविनाश ठाकुर निखिल कश्यप राकेश पटेल, ज्ञानेंद्र राय, सहेंद्र कुमार सारथी ,ईश्वर साहू,हितेश्वर राज,अमन राठौर, अभय देवांगन, देव कुमार एवं अधिवक्ताओं में दिगम्बर चौबे, ऋषिकेश चौबे, महेश अग्रवाल, रथराम पटेल, अरविंद भारद्वाज, सुरित चंद्रा सहित न्यायालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।