किरंदुल. नगरपरिवार, छत्तीसगढ़ प्रदेश, भारत देश एवं विश्व कल्याण की मंगल कामनाओं सहित बैलाडीला देवस्थान समिति श्री राघव मन्दिर के द्वारा आश्विन शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के सुअवसर पर शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की गई। लौह नगरी के आस्था के प्रमुख केंद्र श्री राघव मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस नवरात्रि पर्व में श्रद्धालुओं द्वारा 339 ज्योति कलश प्रज्जवलित किये गए हैं। बैलाडीला देवस्थान समिति श्री राघव मंदिर एवं गायत्री परिवार के पदाधिकारियों, सदस्यों, नगर परिवार की मातृशक्तियों की उपस्थिति में श्री राघव मन्दिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र प्रसाद शुक्ल द्वारा विधिविधान से घट स्थापना की गई।