किरंदुल. सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया की मंगल कामनाओं सहित बैलाडीला देवस्थान समिति राघव मन्दिर के द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 के सुअवसर पर शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की गई। लौह नगरी के आस्था के प्रमुख केंद्र श्री राघव मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस नवरात्रि पर्व में श्रद्धालुओं द्वारा 229 ज्योति कलश प्रज्जवलित किये गए हैं। एनएमडीसी लिमिटेड किरंदुल परियोजना के महाप्रबंधक (उत्पादन) आर राजकुमार, महाप्रबंधक (विद्युत) एन सुब्रमण्यन, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी के माधव, बैलाडीला देवस्थान समिति श्री राघव मन्दिर के सचिव ए के सिंह, राजेंद्र यादव, पी सी जैन, देवेंद्र साहू, योगेश पिपरैया, मनीष गुप्ता, राजेंद्र नागेश, अखिलेश यादव, संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यों, गायत्री परिवार के कामता प्रसाद डेहरिया एवं पदाधिकारियों, सदस्यों, नगर परिवार के मातृशक्तियों की उपस्थिति में श्री राघव मन्दिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र प्रसाद शुक्ल द्वारा विधिविधान से घट स्थापना की गई।