नगरपालिका के निर्देश पर किरन्दुल में मनाया गया शुष्क दिवस

किरन्दुल-लौहनगरी किरन्दुल में बढ़ रहीं डेंगू की समस्या से निपटने के लिए विभिन्न वार्डों में फोंगिंग एवं छिड़काव कार्य करवाया जा रहा है। इसके साथ ही बुधवार को नगरपालिका के निर्देश पर शुष्क दिवस मनाया गया।जिसमें एसडीएम अरुण कुमार सोम की अध्यक्षता में नगरपालिका अमला स्वास्थ्य अमला आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता मितानिन घर घर जाकर लोगों को फ्रीज कूलर में जमा पुराने पानी को बदलने घर आंगन में पानी जमा न होने देने एवं घरों के छत पर रखें टायर को हटाने हेतु समझाइश दिया गया। एवम कई घरों एवं दुकानों से टायर भी हटाया गया।डीपीएम अधिकारी संदीप ताम्रकर ने बताया कि छत पर रखीं टायर हटाने हेतु एक सप्ताह का समय दिया गया है तथा आदेश के उल्लंघन पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। इस दैरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन कुमार मेरिया,डॉ पी एस पटेल,भूपेंद्र साहू,राजस्व निरीक्षक डी एस साहू,गौरीशंकर तिवारी,मनराखन ठाकुर एवं प्रशासनिक अमला उपस्थित थे।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *