रायपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरो पर कार्रवाई

तिल्दा नेवरा, बीएमओ आशीष सिन्हा के नेतृत्व में आज नगर के झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर छापे मार कार्यवाही रायपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरो पर कार्रवाई शुरू हो गई है। पिछले हप्ते तिल्दा ब्लाक के बी एम ओ डॉ आशीष सिन्हा के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक के पास दबिश देकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। टीम ने क्लीनिक संचालकों को शपथ पत्र पेश करने के निर्देश दिए।
झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है…बी एम ओ डॉ आशीष सिन्हा डॉ प्रांशुल कोटवानी की टीम व पुलिस प्रशासन ने डॉक्टरों और मेडिकल दुकानों पर छापा मार कार्यवाही अभियान चलाया। अचानक इन्हे छापा मार कार्यवाही में संचालित 6 लोगो के दुकान और क्लीनिक पर छापामार कार्यवाही की है।
जिनके पास ना तो कोई डिग्री ना ही कोई डिप्लोमा। वहीं छापेमारी कि सूचना से सहमे कई डॉक्टर व क्लीनिक संचालक अपने दुकानों बंद कर फरार हो गए।


तिल्दा नेवरा बीएमओ सिन्हा के नेतृत्व में नगर के ऐसे झोलाछाप डॉक्टर जो लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन पर छापे मार कार्यवाही कर तीन दवाखाना को सील किया गया बी एम ओ डॉ आशीष सिन्हा ने कहा है की झोला छाप डाक्टरों द्वारा किसी ऍम बी बी एस डाक्टरों का नाम लिख कर नर्सिंग होम संचालित कर इलाज किया जा रहा है उन्हें समझाइस दिया गया है की जिसका नाम लिखा वह डाक्टर वहा मिलना चाहिए अगर लिखे गए समय पर डाक्टर नहीं मिलते है तो संचालक के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी आज बंगाली डेंटल क्लिनिक-साईं कृपा क्लिनिक-बंगाली दवाखाना–बंगाली डेंटल क्लिनिक-साईं कृपा क्लिनिक–उत्तम हॉस्पिटल-क्लीनिक लाइफ लाइन इन सबके ऊपर छापामार कार्यवाही करते हुए समझाइश दी गई आगे यह कार्यवाही जारी रहेगी अभी सिर्फ समझाइस दिया जा रहा है अगर इसके बाद में नहीं माने तो उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *