तिल्दा नेवरा > सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवागाँव में ग्रामवासियो द्वारा प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी सावन महिने के चौथे सोमवार को नवागांव के तालाब से शिव मंदिर के पास से जल लेकर कांवरिया का जत्था गाजे बाजे व डीजे की धुन में श्रद्धालुओं द्वारा नाचते गाते भगवान शिव शम्भु की सोमनाथ धाम जाने के लिए भक्तो का सिलसिला सावन के पहले सोमवार से शुरू हो जाता है। इसी कड़ी में ग्राम नवागांव के भक्त जनो द्वारा सावन के चौथे सोमवार को भगवान भोले नाथ की जयकारो की गुंज से पुरा गांव भक्ति मय में सरोबार हो गया।भक्तो ने जयकारा लगाते हुए पैदल यात्रा के लिए निकल पडे। हर हर महादेव के जयकारों से भक्त गण गांव के तलाब से जल लेकर सोमनाथ धाम के लिए निकल गये । नवागांव भक्ति के रस में सरोबार हो गये सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था गांव से भोले बाबा की नगरी सोमनाथ धाम जाने के लिए भक्त गण व ग्रमवासियों का कांवड़ यात्रा में उमड़े जन सैलाब ने पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान शिव शम्भु भोलेनाथ बाबा का जयकारा लगाते हुए निकल गये । सभी दर्शनार्थियों का एक ही नारा था बोल कांवारिया जरा हंस के पानी गिरेगा कस के बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है। बाबा की नगरी दूर है। लेकिन जाना जरूर है। की जयकारा लगाते हुए सोमनाथ धाम मंदिर के लिए भक्तों की टोली का जत्था निकल पड़ा और श्रद्धालुओं ने अपने अपने परिवार व ग्राम की , सुख समृद्धि व खुशहाली की भगवान से कामना की कावडियों का लोगों ने जगह-जगह कावड़ यात्रा का भव्य रूप से स्वागत अभिनदंन वंदन किया । जो की सैकड़ों की संख्या में कांवडिय़ों द्वारा सोमनाथ धाम जाकर महादेव में जल अभिषेक किया।