सक्ति- शक्ति को राजस्व जिले का दर्जा मिलने के बाद आगामी 22 नवंबर से शहर के बाराद्वार रोड में स्थित नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित बस स्टैंड का शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति रेना जमील के निर्देश पर होना है, तथा बस स्टैंड की जगह से लग कर ही विगत कई वर्षों से सब्जी मंडी का भी संचालन होता है एवं बस स्टैंड प्रारंभ होने को लेकर सब्जी व्यवसायियों को प्रशासन द्वारा प्रस्तावित ग्राम डोंगिया में स्थानांतरित किया जाना है, किंतु डोंगिया में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कुछ कमियां होने के चलते सब्जी व्यापारी वहां जाने की स्थिति में नहीं थे, तथा वहां जाने का विरोध कर रहे थे, एवं विरोध के चलते सब्जी व्यापारी परेशान होकर सड़कों पर ही अपना व्यापार कर रहे थे, जिसे देखते हुए नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला खनिज न्यास निधि के सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण चंद गहलोत की पहल पर सब्जी व्यापारियों की मांग को देखते हुए शहर के बाराद्वार रोड में ही स्थित नवनिर्मित बस स्टैंड के पीछे जगदीश बंसल की जमीन पर अस्थाई रूप से सब्जी मंडी का संचालन करने की व्यवस्था की गई है,तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि सब्जी व्यापारी बेहद परेशान थे,तथा डोंगिया में प्रस्तावित जगह अभी पूर्ण रूप से व्यवस्थित नहीं हो पाई है तथा आने वाले दिनों में उसे शीघ्र ही व्यवस्थित किया जाएगा तथा तात्कालिक रूप से सब्जी मंडी लगाने हेतु जगदीश बंसल से चर्चा करने के बाद उन्होंने अपनी जमीन पर मंडी लगाने की स्वीकृति प्रदान की है,जिस पर सभी सब्जी व्यापारियों को वहां अपना व्यवसाय करने हेतु निर्देशित किया गया है, वही सब्जी व्यापारियों ने भी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण चंद गहलोत की इस पहल पर उनका आभार ज्ञापित किया है