वार्ड वासियों की मांग पर नगर पंचायत अड़भार के दर्री तलाब की साफ सफाई का प्रारंभ हुआ वृहद अभियान

नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग,सीएमओ प्रताप सिंह राजपूत एवं उपयंत्री मुज्जफर हुसैन जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में हो रहा साफ सफाई का कार्य

सक्ति-नवीन शक्ति जिले की नगर पंचायत अड़भार द्वारा वार्ड वासियों की मांग पर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 06 एवं वार्ड क्रमांक- 08 में स्थित दर्री तलाब की साफ- सफाई का अभियान बृहद रूप से प्रारंभ हुआ है, तथा नगर पंचायत की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत तथा उप अभियंता मुजफ्फर हुसैन के मार्गदर्शन में उपरोक्त साफ- सफाई का अभियान चल रहा है

तथा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक- 6 एवं 8 के नागरिकों ने दर्री तालाब जो कि निस्तारि तालाब है एवं इस तालाब से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी निस्तारि करते हैं, तथा गर्मी समय में उक्त तालाब की साफ सफाई हो जाने से बारहो महीने तक उपरोक्त तालाब बेहतर उपयोग में आएगा

   

इस संबंध में नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने बताया कि आज नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर भी विशेष अभियान विगत वर्षों से चल रहा है, एवं पूरे शहर को प्रदेश में स्वच्छता के मामले में अग्रणी स्थान पर स्थापित करने की दिशा में निरंतर साफ सफाई की ओर ध्यान भी दिया जा रहा है, तथा नगर पंचायत के भी सभी अधिकारी,कर्मचारी, स्वच्छता मित्र एवं सफाई दरोगा भी नियमित रूप से इस दिशा में कार्य कर रहे हैं,एवं शहर के जनप्रतिनिधि भी अपने वार्डों में स्वच्छता को लेकर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं

एवं दर्री तालाब की साफ सफाई से भी आने वाले दिनों में यह तालाब लोगों की बेहतर निस्तारी के काम में आएगा, वही तालाब की साफ सफाई अभियान प्रारंभ होने पर वार्ड वासियों ने भी नगर पंचायत अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि एवं नगर पंचायत अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया है, साथ ही नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी कहा है कि इस वार्ड की साफ-सफाई तक सभी संयुक्त रूप से अपना श्रमदान भी इसमें दें ताकि यह तालाब ढंग से साफ हो सके

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *