युद्धवीर सिंह जूदेव के अंतिम संस्कार में जांजगीर-चांपा जिले के भी सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे जशपुर, प्रदेश भाजपा महामंत्री नारायण चंदेल, पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने भी पहुंच कर दी श्रद्धांजलि
सक्ति-चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन बेवरेज कारपोरेशन के पूर्व चेयरमैन युद्धवीर सिंह जूदेव के 22 सितंबर को जशपुर में हुए अंतिम संस्कार में जांजगीर-चांपा जिले से भी सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं जांजगीर चांपा नारायण चंदेल, भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व आईएएस अफसर ओपी चौधरी सहित बड़े नेता भी जहां पहुंचे हुए थे, तो वही नगर पंचायत चंद्रपुर के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, गौरीशंकर गुप्ता, भाजपा चंद्रपुर मंडल के महामंत्री गिरजा शंकर यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी युद्धवीर सिंह जूदेव को नम आंखों से विदाई
दी तथा इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से जूदेव परिवार के प्रशंसक एवं पार्टी कार्यकर्ता हजारों की संख्या में पहुंचे हुए थे, एवं युद्धवीर सिंह जूदेव की अंतिम संस्कार यात्रा में जहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा तो वही सभी ने नम आंखों से युद्धवीर सिंह जूदेव को अंतिम विदाई दी, तो वही जूदेव परिवार के समक्ष लोगों ने उपस्थित होकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की, इस दौरान जूदेव परिवार जशपुर के भी सभी सदस्य गण काफी सदमे में थे, एवं युद्धवीर सिंह जूदेव के अल्प आयु में हुए इस आकस्मिक निधन से जूदेव परिवार काफी हतप्रभ है, साथी ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है
स्व.युद्धवीर सिंह जूदेव जी का 26 सितंबर को चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में श्रद्धांजली यात्रा एवं अस्थि प्रवाह कार्यक्रम इस प्रकार से है
दिनांक 26.09.2021, दिन रविवार-समय सुबह 9:00 बजे
भदरी चौक में प्रवेश के साथ ही भांटा, तौलीपाली, कर्रापाली होते हुए,सुबह समय 10:00 बजे अड़भार माँ अष्टभुजी मंदिर के पास श्रद्धांजली कार्यक्रम,वहां से बंदोरा, करीगांव, पोता, होते हुए सुबह 11:00 बजे मालखरौदा, वीरभाँठा चौक के पास श्रद्धांजली सभा,वहां से कलमी, मिशन चौक, सीपत, नगझर, बेल्हाडीह, फरसवानी, गोबराभांठा,छुहीपाली होते हुए,दोपहर 12:30 बजे डभरा थाना चौक के पास श्रद्धांजली सभा,वहां से चुराघाँठा, पुटीडीह, तुलसीडीह, किरारी, छुछुभांठा होते हुए दोपहर समय 2:00 बजे कोटमी अटल चौक के पास श्रद्धांजली सभा,वहां से बघौद ,दर्री, गिरगिरा पुजेरीपाली, पुरैनातेली, अमलडीहा, डोमनपुर गोविंदपुर, पेंडरूवा, मड़वामिरौनी चौक होते हुए, समय दोपहर 3:00 बजे हरदी मेन रोड चौक में सामूहिक श्रद्धांजली सभा,वहां से गोपालपुर, हीरापुर,चारपाली, बरहागुड़ा होते हुए,शाम समय 4:30 बजे चंद्रपुर के भारत माता चौक में श्रद्धांजली सभा ,समय 5:00 बजे एवम अस्थि प्रवाह कार्यक्रम दरहाघाट चंद्रपुर में होना सुनिश्चित हुआ है उपरोक्त जानकारी सूत्रों से दी गई है