सकती- आगामी 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर शक्ति शहर की धार्मिक संस्था श्री राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन मंदिर परिसर में किया गया है,उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने बताया कि 7 सितंबर को शाम 5:00 बजे से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस कामपटीशन राधा कृष्ण बनो का आयोजन होगा,एवं 10 वर्ष से 25 वर्ष तक के लिए डांस प्रतिस्पर्धा एवं 25 वर्ष से ऊपर के लिए मैया यशोदा बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है
तथा समस्त प्रतिस्पर्धाओं के लिए प्रवेश शु ₹50/-रुपये निर्धारित किया गया है, एवं समय सीमा 3 मिनट की होगी, अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं के लिए भजन प्रतियोगिता होगी जो की रात्रि 8:00 से 9:00 बजे तक होगी तथा खजाने के लिए ₹100/- की रसीद कटवाकर इच्छुक भक्तजन अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं, तथा 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर परिसर में सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक श्री लड्डू गोपाल जी की पूजा -अर्चना अभिषेक एवं पूजन का कार्यक्रम होगा, श्री राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर के बाहर झूले, खेल, तमाशा, मीना बाजार एवं मनोरंजन के सभी साधन रहेंगे तथा इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को धूमधाम से मनाने निर्णय लिया गया है,साथ ही इसका व्यापक रूप से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है, मंदिर समिति ने सभी शहर एवं क्षेत्र वासियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है