18 नवंबर की रात्रि 7:30 बजे से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स शक्ति इकाई ने किया है बैठक का आयोजन
शक्ति- शहर की हटरी धर्मशाला में 18 नवंबर की रात्रि 7:30 बजे से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सक्ति इकाई ने एक बैठक का आयोजन किया है, जिसमें चेंबर द्वारा समस्त व्यापारी बंधुओं, शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए कहा है कि इस बैठक में मार्गदर्शन हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ एवं शक्ति थाना प्रभारी नगर निरीक्षक रूपक शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे, तथा पुलिस थाना शक्ति के अंतर्गत महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी पुलिस अधिकारी बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों को देंगे,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सक्ति इकाई ने उपरोक्त अपेक्षित समस्त बंधुओं को 18 नवंबर की रात्रि 7:30 बजे हटरी धर्मशाला शक्ति में आयोजित बैठक में शामिल होने की अपील की है, उल्लेखित हो कि शक्ति के पुलिस अधिकारियों द्वारा शहर में पुलिस प्रशासन के कार्यों में सहयोग लेने एवं समय-समय पर अपराधिक घटनाओं या की अन्य वारदातों पर आम जनता में जन जागरूकता लाने की दिशा में यह पहल की जा रही है, तथा विगत दिनों ही पुलिस अधिकारियों ने शहर के विभिन्न कर्मचारी संगठनों की भी ऐसे ही संयुक्त बैठक लेकर खुलकर चर्चा की थी, तथा 18 नवंबर को भी होने वाली बैठक में संभवत पुलिस अधिकारी ऐसे ही विभिन्न विषयों पर सार्वजनिक चर्चा कर सकते हैं
