व्यय लेखा की जांच नहीं कराए जाने पर कुनकुरी के छ.ग. महतारी पार्टी के प्रत्याशी को नोटिस जारी

जशपुरनगर,  सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुनकुरी द्वारा व्यय लेखा की जांच नहीं कराए जाने पर छ.ग. महतारी पार्टी के प्रत्याशी फिलिप्स टोप्पो को नोटिस जारी किया गया।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुनकुरी द्वारा जारी नोटिस अनुसार लोक प्रतिनिधित्व की धारा 1951 की धारा 77 के तहत् निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों को प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर को व्यय लेखा प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है, जिनमें दिनांक 10 नवम्बर 2023 को जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 122 में व्यय लेखा जांच हेतु उपस्थित होना था। परन्तु छ.ग. महतारी पार्टी के प्रत्याशी फिलिप्स टोप्पो या अभिकर्ता द्वारा व्यय लेखा का सत्यापन नहीं कराया गया। जिसे हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुनकुरी ने उक्त संबंध में स्पष्टीकरण तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया है। विदित है कि 10 नवंबर 2023 को विधान सभा निर्वाचन 2023 से संबंधित व्यय लेखा हेतु विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 13 कुनकुरी से 11 अभ्यर्थियों में 10 अभ्यर्थियों ने जिला कार्यालय जशपुर कक्ष क्रमांक 122 में अपने लेखा की जांच व्यय प्रेक्षक से कराया जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, हमर राज पार्टी, सर्व आदिवासी दल, बहुजन मुक्ति पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, आम आदमी पार्टी, इन्द्रनाथ पैंकरा (निर्दलीय), कौशल कुमार ओहदार (निर्दलीय), और कमलेश्वर राम नायक (निर्दलीय) उपस्थित हुए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *