रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को जशपुर जा रहे हैं। रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बात की और विदेशी फंडिंग को लेकर बयान दिया। सीएम ने मीडिया को बताया कि आज मेरा जन्मदिन है। मैं हर साल अपने जन्मदिन पर अपने गांव जाकर माता जी का आशीर्वाद लेता हूं। परिवार, गांव के लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ श्री सत्यनारायण व्रत कथा सुनता हूं। विदेशी फंडिंग को लेकर किए गए सवाल के जवाब में सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि कई ऐसे एनजीओ हैं जो हेल्थ एजुकेशन के नाम पर विदेशी सहायता लेते हैं। लेकिन उसका कहीं ना कहीं दुरुपयोग होता है, ये बंद होना चाहिए। बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।