तिल्दा नेवरा :- आपको बता दें कि ग्राम बहेसर में होने वाला भव्य शोभायात्रा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जी के मंदिर के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें सतीश साहू (नागपुर महाराष्ट्र) से अपने समस्त टीम के साथ मांँ महाकाली की झांकी एवं हनुमान जी की झांकी लेकर दैहान चौक बहेसर बैकुंठ में आ रहे हैं। और इसकी आयोजक है समाधान सेना परिवार बहेसर। यह कार्यक्रम दिनाँक 16 मई शाम 5 बजे से है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे, सविता सेवक बर्मन (सरपंच ग्रा.पं.बहेसर), उमेश निर्मलकर ( उप सरपंच ग्रा.पं.बहेसर)। जिसमें आस पास के सभी नागरिकों आमंत्रित किया गया है, इसकी जानकारी चिराग वर्मा, पिन्टू वर्मा, ने दिया.
