जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई शक्ति के पदाधिकारी मिले शक्ति थाना टीआई से, राहुल मुद्दे पर दर्ज मामले की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट निरस्त करने की करी मांग

सकती- छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के सबसे सशक्त संगठन छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई शक्ति की एक आवश्यक बैठक 4 सितंबर को जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल के कार्यालय में आयोजित की गई, बैठक में यूनियन की जिला इकाई के सदस्य राहुल अग्रवाल के खिलाफ विगत दिनों पुलिस थाना शक्ति में एक महिला द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए पुलिस थाना प्रभारी शक्ति को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया तथा बैठक के पश्चात सभी सदस्य पुलिस थाना शक्ति पहुंचे, जहां उन्होंने टीआई विवेक शर्मा से मिलकर उन्हें बताया कि राहुल अग्रवाल के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट एवं पूरा मामला आधार हीन है, तथा इस मामले की निष्पक्षता से जांच कर उपरोक्त रिपोर्ट को निरस्त करने की कार्रवाई की जाए, जिस पर पुलिस टीआई विवेक शर्मा ने भी यूनियन के पदाधिकारीयो को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी तथा पुलिस थाना शक्ति में ज्ञापन देने वालों में यूनियन के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल, अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार,जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, जिला महासचिव अजय अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, जिला कोषाअध्यक्ष समसतवरेज पप्पू खान, कमल अग्रवाल सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *