कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हुई

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को पांच कोरोना संक्रमित मिले। पांचों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21 पहुंच गई है।

भोपाल में बीते 24 घंटे में कुल 33 सैंपल लिए गए। एक साथ पांच नए संक्रमित सामने आने के बाद राजधानी में कोविड मरीजों की एक्टिव संख्या बढ़कर 7 पहुंच गई है। कोविड के बढ़ते आंकड़ों ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

प्रदेश में शुक्रवार को कुल 125 लोगों के सैंपल की जांच की गई। जिसमें 7 रोगी पॉजिटिव पाए गए है। इसमें अकेले राजधानी में पांच मरीज मिले है। वहीं राज्य में बीते 24 घंटे में 3 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार नजर बनाए हुए है। लोगों से कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *