एनएसयूआई शक्ति विधानसभा के अध्यक्ष रवि गबेल के नेतृत्व में चला कार्यक्रम
सक्ति-एनएसयूआई के कैम्पस चलो यात्रा अभियान पहुंचा महाविद्यालयों में, छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय,बिलासपुर संभाग प्रभारी परमीत सिंह बग्गा, सक्ती जिला प्रभारी मसूद अहसान और राहुल हंसपाल के दिशा निर्देश पर सक्ती विधानसभा के पुर्व अध्यक्ष रवि गवेल के नेतृत्व में सक्ती विधानसभा के दोनों महाविद्यालय शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय एंव जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती में छात्रों को संगठन से जोड़ने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती (जेठा) में कैम्पस चलो यात्रा शिक्षा बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के पुर्व एन एस यू आई अध्यक्ष कपिल देव पाटले ने कराया एंव सभी छात्रों को केंद्र सरकार की छात्र विरोधी शिक्षा नीति बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी के विषय पर केन्द्र सरकार का विरोध किया एंव नए छात्रों को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन में जोड़ने के लिए भी कार्य किया द्वितीय दिवस जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती में रवि गवेल के नेतृत्व में कैम्पस चलो यात्रा अभियान के तहत सभी कक्षाओं के छात्रो को केन्द्र सरकार की छात्र विरोधी नितियों का विरोध करते हुए नवप्रवेशित छात्रों को संगठन में सदस्यता दिलाई एंव सभी छात्रों को एन एस यू आई के बारे में विस्तार पुर्वक जानकारी दी जहां सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे एंव बढ़ चढ़कर एनएसयूआई में सदस्यता ली।
