एनएसयूआई सक्ती ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, कहा महाविद्यालय से कोविड केयर सेंटर को करे स्थानांतरित

सक्ती-शासकीय क्रांतिकुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती (जेठा) में कोरोनाकाल के समय से ही सरकार ने कोविड केयर सेंटर बना दिया है जिसके कारण महाविद्यालय का सभी कार्य बगल में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय केसला में संचालित हो रहा है, जिससे प्राथमिक विद्यालय के छात्रो एंव क्रांतिकुमार भारतीयमहाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नहीं हो पा रही है एनएसयूआई के सक्ती विधानसभा अध्यक्ष रवि गवेल ने बताया कि जेठा केसला में स्थित महाविद्यालय क्रांतिकुमार भारतीय महाविद्यालय में कोविड केयर सेंटर बनाया गया था जहां अभी कोई भी मरीज नहीं है वहीं दुसरी ओर छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया था जिसके अनुसार अन्य स्थानों पर सीमित संख्या और कोविड के नियमों के साथ महाविद्यालय में आफलाइन पढ़ाई प्रारंभ हो चुका है जबकि जेठा महाविद्यालय में पढ़ाई का कार्य पुरी तरह से बंद है, आगे बताया कि हमने सक्ती अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर एक सप्ताह के अंदर महाविद्यालय से कोविड केयर सेंटर को स्थानांतरित करने की बात कही है अतः हम सभी छात्रों की यही मांग है कि जल्द से जल्द महाविद्यालय से कोविड केयर सेंटर को अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाये जिससे महाविद्यालय की पढ़ाई प्रारंभ हो सके जिसमें एनएसयूआई सक्ती विधानसभा उपाध्यक्ष पुर्णेश गवेल, ब्लाक अध्यक्ष उमेश कुमार पटेल नगर अध्यक्ष वेद यादव उपाध्यक्ष जय सक्सेना, लोकेश साहू, चुन्नी लाल ,महाविद्यालय के छात्र नेता कपिल देव, आरती दिनकर, किरण तम्बोली, मनीष समीर ज्योति लकेश्वरी दिव्या जितेश्वरी नैना पटेल नितिन कुमार राहुल मुकूश गोड़ तुलसी गोपाल रात्रे रोशन लाल सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *