एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) का बॉक्स ऑफिस पर खूब भौकाल रहा है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 857 करोड़ रुपए का सफल कारोबार किया है. वहीं, अब एक बार फिर से श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है. ‘स्त्री’ के बाद अब उन्हें ‘नागिन’ (Naagin) के रूप में देखा जाएगा.
बता दें कि मीडियो में चल रहा है कि प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी अपना अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘नागिन’ (Naagin) लाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. फिल्म के लीड रोल में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) नजर आएंगी. प्रोड्यूसर ने बताया कि इस किरदार के लिए श्रद्धा उनकी पहली पसंद थीं. अपडेट देते हुए प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने कहा कि स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है. इसे कंप्लीट करने में 3 साल का लंबा वक्त लगा है. 3 सालों में इस पर तमाम बदलाव किए गए, लेकिन अब इसे फाइनली पूरा कर लिया गया है.
प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने बताया कि यह पूरी तरह से एक ब्रांड न्यू सब्जेक्ट है, जिसका पुरानी किसी फिल्म या शोज से लेना-देना नहीं होगा. दरअसल इसे बनाने का फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि भारतीय लोक कथाएं काफी रिच हैं और इससे कई नए आइडिया भी मिलते हैं. वो कहते हैं कि जब स्पाइडर मैन किसी इंसान को काटता है, तो लोग एक्साइटेड हो जाते हैं. पर जब कोई महिला ‘नागिन’ (Naagin) बन जाती है, तो इसे अलग तरह से देखा जाता है. इस दौरान उन्होंने लोगों से एक चांस भी मांगा.
फिल्म मिलने के बाद कैसा था रिएक्शन?
प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने यह भी बताया कि आखिर क्यों श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) नागिन के रोल के लिए फिट होती हैं. हालांकि, ‘नागिन’ (Naagin) बनने के लिए एक्ट्रेस भी काफी एक्साइटेड हैं. जब उनकी कास्टिंग हुई तो वो खुशी से उछल पड़ी थीं. जब वो श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के पास अपना आइडिया लेकर पहुंचे, तो वो तुरंत तैयार हो गईं. हालांकि अब उन्हें फिल्म शुरू होने का इंतजार है. खबर ये भी है कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को पुष्पा 2 के स्पेशल नंबर के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन उनकी फीस सुनने के बाद मेकर्स खुद ही पीछे हट गए.