रायगढ़। जिले में नाले-नालियों पर अतिक्रमण करने वाले 48 व्यवसायियों को निगम ने नोटिस जारी कर कब्जा हटाने की चेतावनी दी है। दरअसल, रामनिवास टॉकीज रोड समेत आरओबी रेलवे ट्रैक से लेकर सुभाष चौक तक व्यापारियों ने नाले के ऊपर ही अवैध कब्जा बना लिया था।
जिससे पानी जाने का रास्ता ब्लॉक हो गया था, इससे बारिश का पानी सड़कों पर भरा रहता था। साथ ही नालियों की साफ-सफाई भी नहीं हो पाती है। इसे देखते हुए निगम ने 15 जुलाई को कार्रवाई की। नोटिस में कहा गया है कि अवैध निर्माण समय पर नहीं हटाया गया तो निगम बिना अनुमति कार्रवाई करेगा।
पिछले दिनों तेज बारिश के बारिश के बाद शहर के कई सड़कों पर नालियों का गंदा पानी आ गया। जहां पूर्व में नगर निगम आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान पाया कि नाले-नालियों पर अतिक्रमण है और इसी वजह से नालियों की ठीक तरह से सफाई नहीं हो पाती है। जिसके बाद निगम आयुक्त ने नाले-नालियों के ऊपर अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे। इसके पहले 23 और 15 जुलाई को 28 व्यवसायियों को नोटिस जारी किया गया है।