बिलासपुर/रायपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दिनांक 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक Special Campaign 5.0 for Disposal of Pending Matters (SCDPM 5.0) के अंतर्गत स्वच्छता एवं साफ-सफाई आधारित विशेष अभियान चलाया गया है । इस अभियान के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न विभागों, कार्यालयों एवं इकाइयों द्वारा अब तक उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज की गई हैं।
अभियान के दौरान अब तक 8911 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई, जिनमें से 6467 फाइलों की छँटाई एवं 3312 फाइलों को हटाया गया है । 2742 ई-फाइलों की समीक्षा की गई जिनमें से 72 ई-फाइलें बंद की जा चुकी हैं । स्वच्छता गतिविधियों के अंतर्गत 51 स्थलों एवं 125 कार्यालयों की सफाई की गई है तथा कार्यालयों से 1095 किलोग्राम स्क्रैप का निस्तारण कर लगभग 626 वर्ग फुट क्षेत्र खाली किया गया है । अभियान के अंतर्गत 34 स्टेशनों एवं रेल परिसरों पर अभियान चलाया गया, वहीं ई-वेस्ट निस्तारण के अंतर्गत 290 उपकरणों जैसे डेस्कटॉप, मॉनिटर, प्रिंटर आदि का सुरक्षित निपटान किया गया है।
अभियान के तहत न केवल कार्यालयों और परिसरों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, बल्कि दस्तावेज प्रबंधन, अपशिष्ट निस्तारण तथा कार्य-संस्कृति में पारदर्शिता और दक्षता लाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। जनभागीदारी के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी अमृत स्टेशनों में “अमृत संवाद” कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें नागरिकों, यात्रियों तथा रेलवे कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस अभियान में मुख्यालय सभी मंडलों और इकाइयों के सक्रिय सहयोग एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की है तथा आगामी अवधि में इसे और प्रभावी एवं परिणामोन्मुख बनाने के निर्देश दिए हैं।