रायपुर। नया रायपुर की जंगल सफारी जू में नवम्बर में 5 दिनों में 17 चौसिंगों की मौत हो गई थी। इसकी जांच रिपोर्ट 25 दिनों पहले आ जाने के बाद भी वरिष्ठ अधिकारी कोई कार्रवाई न कर दोषियों को बचाने में लगे हैं।
रायपुर के वन्यजीव प्रेमी नितिन सिंघवी, वाटिका एनिमल सेंचुरी की कस्तूरी बल्लाल, संकल्प गायधानी और एनिमल राइट्स कार्यकर्ता डॉ. किरण आहूजा ने इस बारे में वन मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि वह छत्तीसगढ़ वन विभाग को दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दें और छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों की हो रही मौतों की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच दल भेजें।