एनएमडीसी ने दोणिमलै में ठेकेदारों एवं सेवा प्रदाताओं की बैठक आयोजित की

हैदराबाद, एनएमडीसी ने 10 जनवरी 2026 को दोणिमलै में ठेकेदार सह सेवा प्रदाता बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में ठेकेदारों, सेवा प्रदाताओं तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और निविदा प्रक्रिया तथा दैनिक परिचालन से जुड़े मुद्दों पर खुली एवं सार्थक चर्चा की।

बैठक का आयोजन एस. बी. सिंह, अधिशासी निदेशक के मार्गदर्शन में किया गया, जिनके प्रोत्साहन से यह पहल परस्पर विचार-विमर्श के साथ एक सफल कार्यक्रम का रूप ले सकी। बैठक का उद्देश्य अनुभव साझा करने, व्यावहारिक चुनौतियों के समाधान पर चर्चा करने तथा निविदा प्रस्तुत करने और कार्यों एवं सेवाओं के निष्पादन के दौरान बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए एक साझा मंच उपलब्ध कराना था।

इस अवसर पर ए. के. मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (वर्कस), डी. हंसदाह, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) सहित विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। ठेकेदार संघ के सदस्यों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और विचार-विमर्श में सक्रिय योगदान दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पारम्परिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई, इसके पश्चात राजशेखर एन., विभागाध्यक्ष (संविदा) ने स्वागत संबोधन में बेहतर समन्वय और कार्यों के समयबद्ध निष्पादन के महत्व पर प्रकाश डाला। निविदा से संबंधित विषयों पर प्रस्तुतियों और खुली चर्चा के माध्यम से ठेकेदारों को अपनी समस्याएँ और सुझाव साझा करने का अवसर मिला, जिनका एनएमडीसी की टीम द्वारा सत्र के दौरान समाधान किया गया।

संविदा विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए एस. बी. सिंह ने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के पारस्परिक विचार-विमर्श कार्य संबंधों को और अधिक सुदृढ़ बनाएँगे तथा परियोजनाओं के सुचारु निष्पादन में सहायक होंगे। बैठक का समापन सकारात्मक वातावरण में हुआ, जिसमें दोनों पक्षों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *