किरंदुल-किरंदुल परियोजना में दिनांक 14 से 29 सितंबर, 2023 तक राजभाषा पखवाडा आयोजित किया गया। इस आलोक में संजय पाटील, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परियोजना में भारत सरकार की राजभाषा नीति एवं एनएमडीसी मुख्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया।पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 सितंबर 2023 को हिंदी दिवस पर अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन पुणे में हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी भाषा की सरलता उसकी सामर्थय है और वह सभी भारतीय भाषाओं की सहोदर है।हमारी परियोजना में दिनांक 14 से 29 सितंबर, 2023 के बीच राजभाषा पखवाडे के दौरान हिंदी कार्यों को और अधिक करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसेकि हिंदी टंकण, क्विज, हिंदी निबंध हिंदी नारा (स्. लोगन) लेखन, सामान्य ज्ञान इत्यादि का आयोजन किया गया।दिनांक 29 सितंबर 2023 को राजभाषा पखवाडा का समापन समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।मुख्य अतिथि पद्मनाभ नाईक मुख्य महाप्रबंधक व विशिष्ट अतिथि आर. राजाकुमार महाप्रबंधक (उत्पादन), एम. सुब्रमण्यम महाप्रबंधक (विद्युत), एस. के. कोचर,महाप्रबंधक (खनन),एम. प्रसाद, महाप्रबंधक (एमएंडएस), सी श्रवण कुमार, महाप्रबंधक (भू-विज्ञान),के वीर प्रकाश,महाप्रबंधक (सामग्री),एस गुहा, उप महाप्रबंधक (वित्त). ए. के. सिंह, सचिव, एमएमडब्ल्यू यूनियन व दामोदर नाग, संयुक्त सचिव, एसकेएमएस प्रतिनिधि सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने राजभाषा हिंदी पर अपने विचार व्यक्त किए करते हुए कहा कि हिंदी का प्रचार-प्रसार कंपनी एवं परियोजना में अविरल रूप से किया जा रहा है।स्वभाषा में अभिव्यक्ति बेहद प्रभावशाली होती है जिसके लिए हिंदी भाषा जैसा सुगम और सरल माध्यम नहीं हो सकता। स्वागत भाषण जी. वेलबथन, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने किया जबकि यूनियन के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन् न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय पाटील,सहा महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया एपी पाण्डव,आशुलिपिक,व वेदप्रकाश ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।