एनएमडीसी, बचेली सीएसआर ने जिला अस्पताल बीजापुर को 08 एम्बुलेंस प्रदान की

बचेली, छत्तीसगढ़| एनएमडीसी बचेली ने अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत, जिला प्रशासन बीजापुर को 8 एम्बुलेंस सौंपी, जिनका उद्देश्य जिले में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है। सीएसआर मद द्वारा कुल 1.17 करोड़ रुपए से यह 08 बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एम्‍बुलेंस बीजापुर जिले के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र नेलसनार, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भैरमगढ़, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र गंगालूर, प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र चेरपाल, 30 बिस्‍तर अस्‍पताल नैमेड़, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र आवापल्‍ली, सामुदायिक स्‍वास्‍थ केन्‍द्र भोपालपट्टनम और प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र मद्देड़ को प्रदान की गई हैं।

एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का कार्यक्रम संबित मिश्रा, जिला कलेक्टर बीजापुर, महेश नायर, महाप्रबंधक (कार्मिक) एनएमडीसी बचेली, जोसी थॉमस, उप महाप्रबंधक (सीएसआर), सौरभ कुमार, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) और एनएमडीसी बचेली तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में जिला कलेक्‍ट्रेट परिसर में दिनांक 01.07.2025 को संपन्न हुआ।

ये एम्बुलेंस बीजापुर जिले के दूरदराज के गांवों में चिकित्सा पहुंच को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। एनएमडीसी सीएसआर गतिविधियों के तहत बस्‍तर के ग्रामों में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *