शहर में पुष्प से किया गया स्वागत
बलौदा बाजार। खाटू श्याम के जन्मोत्सव के मौके बलौदाबाजार खाटू श्याम समिति के द्वारा मंगलवार को बलौदा बाजार शहर में निशान यात्रा निकाली गई।
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर शनिवार को बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया है।निशान यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों महामाया मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के बस स्टैंड गांधी चौक नेहरू चौक सदर बाजार होते हुए बजरंग मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। महिलाएं पीली साड़ियां एवं पुरुष पीले कुर्ते पजामे परिधान पहने थे
सुबह निकली गई निशान यात्रा का लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा के दौरान श्याम प्रेमियों ने बाबा श्याम के भजन गाते हुए जयकारे लगाए। सुबह मंदिर से शुरू हुई निशान यात्रा सराफा लाइन गांधी चौक शिशु मंदिर नेहरू चौक होते हुए मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। जहां बाबा श्याम को निशान अर्पित किए गए। शहर में निकाली गई निशान यात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत सत्कार किया। रात में नगर भवन में भजन का आयोजन किया गया
एकादशी के मौके पर श्याम बाबा के मंदिर में विशेष सजावट की गई। बाबा को फूलों से सजे रथ पर बैठाया गया ज्योत प्रज्वलित कर आरती की गई जहां श्रद्धालुओं ने अपने-अपने निशान अर्पित कर बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को छोटी दीपावली भी माना जाता है। इस दिन देव उठानी एकादशी के मौके पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है, जिसको लेकर जिले में जगह-जगह तुलसी और सालिगराम के विवाह भी आयोजित किया जा रहे है यात्रा समाप्ति के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया था खाटू श्याम समिति बलौदा बाजार के सदस्य बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.