एनएचएम कर्मचारियों ने वेतन और अन्य मांगों को लेकर मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा सामूहिक अवकाश का पत्र

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों द्वारा समय पर वेतन न मिलने एवं अन्य लंबित मांगों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की गई है। इसी कड़ी में जिला जशपुर के समस्त एनएचएम कर्मचारियों ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को एक संयुक्त पत्र सौंपते हुए आगामी 1 मई 2025 (विश्व मजदूर दिवस) को सामूहिक अवकाश पर रहने की सूचना दी।

पत्र में कर्मचारियों ने उल्लेख किया है कि राज्य के लगभग 16,000 एनएचएम कर्मचारी वर्षों से संविलियन, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे में सुधार, स्थानांतरण नीति, चिकित्सा अवकाश, ईपीएफ जैसी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। इसके बावजूद शासन स्तर पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।

कर्मचारियों ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जुलाई 2023 में घोषित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि अब तक एनएचएम कर्मियों को प्राप्त नहीं हुई है, जबकि राज्य के अन्य विभागों में यह लागू कर दी गई है। इसके साथ ही मार्च माह का वेतन भी अब तक नहीं मिल पाया है, जिससे कर्मचारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

इस उपेक्षा पूर्ण व्यवहार से क्षुब्ध होकर एनएचएम कर्मचारी संघ के आह्वान पर सभी कर्मचारी 1 मई को नया रायपुर स्थित स्वास्थ्य भवन का घेराव करेंगे और इस दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

जिला स्तर पर सौंपे गए इस पत्र के माध्यम से कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को शासन तक पहुँचाने की पहल की है, और यदि समय रहते सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *