बलरामपुर। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक नवविवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला की हालत देखकर हर कोई हैरान हो गया है। वहीं नविवाहित द्वारा आत्महत्या करने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है कि, महिला ने आत्महत्या क्यों की है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बलरामौर जिले के कोतवाली थाना इलाके के सरनाडीह गांव की है।
यहां एक नवविवाहिता ने घर के बाहर बने कुएं में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का शव कुएं में लटका मिला है। महिला कुछ दिनों पहले ही मायके आई थी। वहीं नविवाहित द्वारा आत्महत्या करने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है कि, महिला ने आत्महत्या क्यों की है।