नवजात शिशु का शव मिला, पहचान करने में जुटी पुलिस

झारखंड। सरायकेला-खरसावां में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के राम मड़ैया बस्ती से सटे रेलवे के नए पुल के नीचे शनिवार को नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव को जमीन में दफन किए जाने के बाद किसी ने उस पर विशाल पत्थर भी रख दिया था. घटना की सूचना के बाद रविवार को शव को विधिवत रूप से जमीन से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

इस कार्रवाई में गम्हरिया अंचलाधिकारी सह मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार बेदिया और आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की की उपस्थिति रही. शनिवार को शव मिलने की खबर से आसपास के क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था. स्थानीय लोगों के अनुसार आशंका है कि किसी ने नवजात के जन्म के बाद उसे बेरहमी से फेंक दिया होगा.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में उत्खनन कर उसे निकाला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शिशु की पहचान और घटना के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है. समाज में इस प्रकार की अमानवीय घटना से स्थानीय लोग आहत हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को इस मामले से संबंधित कोई भी जानकारी है तो वह पुलिस को सूचित करें ताकि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *