नये SDOP भुषण एक्का ने संभाला पदभार

बेमेतरा। जिले के नये एसडीओपी भुषण एक्का ने एसडीओपी का पदभार संभाला। कार्य पदभार संभालने के बाद जिला पुलिस कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) से पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में जिले में स्थानांतरण पर पदस्थ नये एसडीओपी बेमेतरा (SDOP) भुषण एक्का ने सौजन्य भेंट कर मुलाकात की।

इस अवसर पर नये एसडीओपी बेमेतरा (SDOP) भुषण एक्का ने स्वयं का परिचय देते हुए जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने नवपदस्थ नये एसडीओपी बेमेतरा (SDOP) भुषण एक्का का स्वागत करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

तत्पश्चात एसडीओपी बेरला विनय कुमार एवं निरीक्षक सोनल ग्वाला सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारियों ने नये नये एसडीओपी बेमेतरा (SDOP) से भेंट कर स्वागत किया। भेंट के दौरान जिले की सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस कार्यप्रणाली एवं जनहित से जुड़े विषयों पर भी संक्षिप्त चर्चा की गई। इस अवसर पर स्टेनो संतोष सोनवानी सहित पुलिस कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहें।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *