एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) इस साल दीवाली पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) के साथ विद्या बालन और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) भी लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में अब फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. सामने आए इस पोस्टर में एक दरवाजा पर ताला लटका हुआ दिख रहा है, जिसे तंत्र और मंत्र के साथ बांध दिया गया है.
बता दें कि ये भूल भुलैया सीरीज की तीसरी फिल्म है और इसके साथ ही फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो गया है. इस दीवाली 2024 पर भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) रिलीज हो रही है और इसे अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के पोस्टर को देखने पर पता चल जाता है कि थिएटर पर रिलीज होने के बाद ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. हालांकि इसका कोई डेट सामने नहीं आया है.
फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) का पोस्टर एक्टर कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्टर के साथ लिखा है, ‘दरवाजा खुलेगा…इस दीवाली. भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3).’ भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) का सीधा मुकाबला दीवाली के मौके पर अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म सिंघम अगेन के साथ होने वाला है.