सक्ति– अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार सत्र 2023- 24 के लिए अकलतरा की मारवाड़ी युवा मंच शाखा के नवीन कार्यकारिणी के सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हो गए हैं,मारवाड़ी युवा मंच शाखा अकलतरा का नवीन वर्ष 2023-24 का चुनाव 05-04-2022 को पूर्व प्रांतीय पदाधिकारी राजन केडिया, अंकुल लिखमानिया, पूर्व अध्यक्ष शिवांश अग्रवाल एवं सदस्यों के उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमे सर्वसम्मति से निम्नलिखित सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है,अध्यक्ष: अतुल केडिया,सचिव: सुमित अग्रवाल,कोषाध्यक्ष: उमंग लिखमानिया शामिल है

तथा नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में पूरी कार्यकारिणी का गठन मंच के वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में उनसे सलाह कर किया जाएगा तथा अकलतरा मारवाड़ी युवा मंच सदैव सक्रिय रूप से समस्त कार्यों का संपादन करती रही है,एवं अकलतरा शहर में मंच के संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा वहीं पूर्व अध्यक्ष शिवांश अग्रवाल द्वारा किए गए कार्यों पर नवीन पदाधिकारियों ने भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में मंच ने सफलता के नए आयाम तय किए हैं तथा आपका मार्गदर्शन हमें आगे भी मिलता रहे