बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों पति रोहनप्रीत सिंह के साथ तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ समय पहले सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ‘सबकुछ’ से दूर रहने की बात लिखी थी. हालांकि बाद में नेहा ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया था. वहीं, अब तलाक की अफवाहों पर सफाई जारी कर उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे उनके पति या परिवार को इस मामले में ना घसीटें.
बता दें कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने इंस्टग्राम पर स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से ब्रेक लेने की बात कही थी, इसमें उन्होंने पपाराजी से भी दूर रहने की विनती की गई थी. लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया था. तभी से तरह-तरह के कयास लग रहे थे.

वहीं, इसके बाद नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने शादी को लेकर चल रही अटकलों और अफवाहों पर सफाई देते हुए लिखा, ‘दोस्तों, प्लीज मेरे निर्दोष पति और मेरे प्यारे परिवार को इसमें न घसीटें. वे मेरे जीवन के सबसे नेक लोग हैं और आज मैं जो कुछ भी हूं, उनके समर्थन की वजह से ही हूं. मैं कुछ अन्य लोगों और व्यवस्था से नाराज हूं. मुझे उम्मीद है कि आप मेरी बात समझेंगे और मेरे पति और परिवार को इस सब से दूर रखेंगे. हां, मैं मानती हूं कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय मुझे इतना भावुक नहीं होना चाहिए.’
सिंगर ने माफी मांगते हुए कहा- ‘बेचारी भावुक नेहू इस दुनिया के लिए बहुत भावुक है. सॉरी और थैंक यू मेरे प्यारे दोस्तों. चिंता मत करो, मैं जल्द ही धमाके के साथ वापसी करूंगी. ढेर सारा प्यार.’ वहीं, नेहा ने जो पोस्ट डिलीट कर दिए हैं उसमें लिखा था, ‘जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और हर उस चीज से ब्रेक लेने का समय आ गया है, जिसके बारे में मैं अभी सोच सकती हूं. पता नहीं मैं वापस आऊंगी या नहीं. धन्यवाद.’