लापरवाही: बुरहानपुर जिला अस्पताल की अनदेखी, बुजुर्ग के शव को चीटियों ने खाया

बुरहानपुर जिले के जिला अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां भर्ती बुजुर्ग की मौत के बाद शव को लावारिस छोड़ दिया गया गया था जिसके बाद उसके आंख और नाक को चींटियां खा गईं। मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह सोलंकी जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन और आरएमओ को नोटिस जारी कर दिया।

मामला जिले के राजपुरा गांव का है, जहां के रहने वाले ईश्वरलाल काले को परिजनों ने तीन महीना पहले अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जिनकी मंगलवार को मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा शव को मोर्चरी में रखने के बजाय अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर लावारिस हालत में छोड़ दिया गया। लापरवाही इस हद हुई कि कई दिनों तक बुजुर्ग का शव वहीं पढ़ा रहा, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते शव के चेहरे पर आंखों के पास का कुछ हिस्सा चींटियों ने खा लिया।

मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी प्रवीण सिंह ने अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह सोलंकी को इस मामले में जांच के लिए आदेश दिए, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने जिला अस्पताल के स्टाफ नर्सों और प्रत्यदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

वहीं जिलाधिकारी प्रवीण सिंह ने कहा कि जानकारी सामने आई है कि शव को चीटियों ने खा लिया था। तत्काल इस मामले में संज्ञान लिया गया है। सिविल सर्जन और आरएमओ को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *