रायगढ़। नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को किया जाएगा। जिसके सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा समीर बड़ा मोबा.नं.97103-26388 को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कार्यालय रायगढ़ के कक्ष क्रमांक-19 में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 07762-223750 है।
उक्त नियंत्रण कक्ष में जनसामान्य एवं परीक्षार्थियों से प्राप्त होने वाले शिकायतों को पंजी में दर्ज करने हेतु नगर सैनिकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक नगर सैनिक क्रमांक 202 श्री गजेन्द्र सिंह मोबा.नं.93299-55828, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक नगर सैनिक क्रमांक 42 महेश साहू मोबा.नं.90398-65526 तथा रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक नगर सैनिक क्रमांक 125 हरिशंकर चौहान मोबा.नं.95757-04296 की ड्यूटी लगाई गई है।