70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है. ‘कंतारा’ में अपने एक्टिंगर के लिए एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है. नित्या मेनन और मंशी पारेख ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है. वहीं, एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने एक बार फिर इस लिस्ट में अपनी धाक जमाई है. फिल्म ‘उंचाई’ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था. जिसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा और सारिका भी अहम भूमिका में नजर आए थे.
नीना गुप्ता का रिएक्शन
नेशनल अवॉर्ड जीतने पर नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि एक बार तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मुझे ये अवॉर्ड मिला है. मैं बहुत हैरान हूं. इस फिल्म को रिलीज हुए दो साल हो गए हैं. ये मेरे लिए बहुत बड़ा आश्चर्य है. राष्ट्रीय पुरस्कार बहुत बड़ी बात है. अभी किसी ने मुझे बताया. इतना ही नहीं, मुझे नहीं पता कि सूरज बड़जात्या ने ‘ऊंचाई’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता था या नहीं. पुरस्कार भूल जाओ. जब मुझे काम मिलता है तब भी मैं आभारी हूं.’ अपने काम के लिए पुरस्कार प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है. फिल्म की शूटिंग के दौरान मजा आया. मुझे सूरज बड़जात्या बहुत पसंद हैं. वह सेट पर बहुत शांत रहते थे. कोई चिल्लाहट नहीं थी. सबके साथ काम करना बहुत अच्छा था.
3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता
नेशनल अवॉर्ड की ये उपलब्धि नीना गुप्ता (Neena Gupta) के लिए बेहद खास है. क्योंकि उनके करियर में एक समय था, जब वो काम ढूंढने के लिए मजबूर हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘बधाई हो’ की, जिसके बाद से वह कई प्रोजेक्ट्स में अलग-अलग रोल करती नजर आ चुकी हैं. एक्टिंग के जरिए नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने कई शेड्स में अपना हुनर दिखाया है. अपने दमदार प्रदर्शन का नतीजा है कि वह अब तक तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं.
साल 1993 की फिल्म ‘बाजार सीताराम’ के लिए नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने बेस्ट डेब्यू नॉन फीचर फिल्म डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता था. फिर साल 1994 में उन्होंने फिल्म ‘वो गर्ल’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. इस फिल्म में उन्होंने एक युवा विधवा की भूमिका निभाई थी.
बता दें कि नीना गुप्ता (Neena Gupta) सालों से शोबिज में काम कर रही हैं. फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने टीवी पर भी अपना हुनर दिखाया है. उन्होंने ‘सांस’, ‘लेडीज स्पेशल’, ‘सात फेरे- सलोनी का सफर’, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ सीरियल में काम किया है. नीना ने अभिनय के अलावा शो का निर्देशन और निर्माण भी किया है. फिल्मों की बात करें तो नीना ‘मुल्क’, ‘गांधी’, ‘जाने भी दो यारो’, ‘बधाई हो’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘अलविदा’, ‘वध’, ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में नजर आ चुकी हैं. इन दिनों यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है.