शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया एनसीसी दिवस

किरंदुल– छत्तीसगढ गर्ल्स बटालियन एनसीसी परचनपाल के कमान अधिकारी कर्नल अमित आदर्श के दिशा निर्देश से इस यूनिट के अधीनस्थ एनसीसी संचालित संस्था बस्तर संभाग के 650 एनसीसी कैडेटों ने दिनांक 26 नवम्बर को एनसीसी दिवस मनाया। इसके अंतगर्त किरंदुल स्थित शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पुष्पांजली कार्यक्रम,स्वच्छता अभियान और जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान पैदल चलकर आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने, प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की लोगों से अपील और स्वच्छ गांव स्वच्छ परिवेश स्वच्छ बने हमारा देश के नारे लगाकर जन समुदाय को जागरूक किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य उमा ठाकुर एएनओ सुनिता मरकाम एवं पीआई स्टाफ सूखनाथ उरांव व शाला के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *