बीजापुर। बीजापुर इलाके में सुरक्षाबल के जवानों को फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. नेशनल पार्क इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बड़े नक्सली लीडर के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर मारा गया है. नक्सली सुधाकर पर 50 लाख का इनाम था.
बीजापुर एसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टी की है. सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर के मारे जाने को लेकर फिलहाल कोई आधिकारी जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल जवान लगातार इलाके की सर्चिंग कर रहे है. मारे गए नक्सलियों की संख्या भी बढ़ सकती है.