तिल्दा नेवरा, खेतावत के आगमन एवं आशा अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सम्मान में प्रोग्राम रखा गया। भव्य अभिनन्दन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता खेतावत, सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी दुर्ग से रूही अग्रवाल जी,तिल्दा नेवरा से मीरा अग्रवाल जी अपनी टीम आशा अग्रवाल,अनिता अग्रवाल के साथ पहुँची, सभीअतिथीयों का भव्य स्वागत फूलों और रोली टिका लगाकर किया गया।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ अग्रसेन जी की पूजा आरती की गई। अभिनंदन गीत शुभ्रा, प्रियंका, संगीता अग्रवाल द्वारा पूरे उत्साह से प्रस्तुत किया गया।
ततपश्चात सचिव मधु बगड़िया एवं सभी सदस्यों द्वारा सबका स्वागत किया गया ,आए हुए अतिथियों का स्वागत माला, बुके दुपट्टा ब्रॉच एंड मोमेंटो देकर किया गया।
श्री बजरंग केडिया जी पूर्व अध्यक्ष अग्रवाल समाज एवं
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संरक्षक श्री रामावतार अग्रवाल,वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री बेनी गुप्ता जी,जिलाध्यक्ष श्री भोलाराम मित्तल जी,श्री किशन बुधिया जी ,श्री सुनील सोन्थलिया जी एवं पूरी जिला इकाई टीम उपस्थिति होकर आयोजन को सफलता प्रदान की।जिलाध्यक्ष उषा अग्रवाल एवं उनकी टीम केद्वारा 40 हुंडी, एवं 10 आजीवन सदस्य बनाये गए,राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा अग्रवाल के द्वारा एक किलो चांदी लक्ष्मी मंदिर के लिए दी गयी।
आदरणीय विनीता खेतावत जी एवं आशा अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सम्मान में अभिनंदन पत्र, जिला अध्यक्ष उषा अग्रवाल के द्वारा पढ़ा गया ।
वरिष्ठ जन हमारा धन प्रतियोगिता में बहुत से बच्चों एवं उनकी दादी मां ने भाग लिया। संचालन सोनल ने किया।एक प्रतियोगी तो 92 वर्ष की थीं, उनके उत्साह एवं जज्बे से सभी प्रेरित हुए और उनका सम्मान स्पेशल गिफ्ट द्वारा किया गया।कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में अग्रवाल नवयुवती समिति की बच्चियों ने बहुत ही सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कीऔर ‘वृद्धजन हमारा धन’ पर अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति बहुत ही सुंदर की….समाज की बुजुर्ग महिलाओ का सम्मान, उपहार देकर किया गया उनका स्नेहिल आशीर्वाद मिला। अध्यक्षा का जन्मदिन मनाया गया।कार्यक्रम का समापन सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया ।सभी ने हाइटी और पूरे प्रोग्राम की भूरी भूरी प्रशंसा की। ऐसे चारों पीढ़ी को मिलाने वाले आयोजन होते रहने चाहिए ताकि हमारे अग्रवाल समाज व राष्ट्र में रिश्तो की अहमियत बनी रहे, बड़े बुजुर्गों की छांव तले बच्चे अपने संस्कार संस्कृति से रूबरू हो सकें.
आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल के द्वारा किया गया.उपस्थित सदस्य- सुनीता चौधरी, रजनीअग्रवाल, सीमागर्ग ,राधा मित्तल,माया मुरारका,उषा,ज्योति,रंजू,सुल्तानिया,सुनीता,सरिता,पिंकी,कुसुम ,अर्चना,सुनीता अग्रवाल,सुनीता पवन, ,रिंकू ,प्रीति, सरिता ,सुनीता अग्रवाल रेखा,विमला,सुनीता,हेमलता,मीना, प्रेमलता,बबिता,काजल,रीनू आदि
सभी सदस्यों की उपस्थिति एवं सहयोग से कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा