अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की वर्चुअल बैठक संपन्न,दिल्ली अधिवेशन को लेकर बनी ठोस रणनीति, एक हजार की संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचेंगे अग्रवाल बंधु
सक्ती-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की वर्चुअल बैठक आगामी 3 एवं 4 जनवरी को दिल्ली में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय सभा एवं कार्यकारिणी को लेकर 21 नवंबर को देर शाम संपन्न हुई, इस वर्चुअल बैठक का आयोजन अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल की अध्यक्षता एवं दिल्ली प्रांत इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया, वर्चुअल बैठक के दौरान जहां देश के विभिन्न प्रांतों से जुड़े सम्मेलन के पदाधिकारी सदस्यों ने अपने- अपने सुझाव अधिवेशन को बेहतर बनाने के संबंध में दिए तो वही सभी सदस्यों ने अधिवेशन की आतिथ्य शाखा दिल्ली को भी इस अधिवेशन के आतिथ्य स्वीकार करने पर आभार व्यक्त करते हुए उनका हर संभव मदद का आश्वासन दिया, वर्चुअल बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कहा कि यह अधिवेशन हम सभी अग्रवाल बंधुओं के लिए एक गौरव का विषय है, कि देश की राजधानी दिल्ली में यह कार्यक्रम होगा एवं इस अधिवेशन में हमको जहां संगठन को मजबूत बनाने के संबंध में विस्तार पूर्वक कार्य योजना बनानी है तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली से हम समाज हित में एक बड़ा संदेश दे सकें इस दिशा में हमें अधिक से अधिक संख्या में अपनी एकजुटता दिखाते हुए कार्यक्रम में शामिल होना है, तथा अग्रिम पंजीयन करवा कर आतिथ्य शाखा को आर्थिक रूप से भी मजबूत करना है, वर्चुअल बैठक को दिल्ली प्रांत इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अधिवेशन को लेकर दिल्ली शाखा ने टीम का गठन कर लिया है,तथा स्थल चयन भी हो चुका है एवं आने वाले दिनों में अधिवेशन से संबंधित 1-1 बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक आयोजन समिति एवं केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा की जाएगी तथा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा, दिल्ली शाखा के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने भी वर्चुअल बैठक में शामिल सभी पदाधिकारी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में अग्रवाल बंधुओं की उपस्थिति इस कार्यक्रम में करवाने का आग्रह किया, बैठक का संचालन डॉ सपना बंसल एवं उषा केडिया ने संयुक्त रूप से करते हुए बैठक के विषय पर प्रकाश डाला तथा बैठक को प्रमुख रूप से महामंत्री प्रदीप कुमार सराफ, उपाध्यक्ष मीना गोयल, अजयकांत गर्ग मथुरा, संजीव अग्रवाल चेन्नई,तरुण मोदी चेन्नई, आरती रामगढ़िया चेन्नई, संतोषी पोद्दार कटक उड़ीसा, अंशु अग्रवाल मैसूर कर्नाटक, पीडी अग्रवाल, शशि पोद्दार कोलकाता सहित अनेकों सदस्यों ने भी संबोधित करते हुए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए साथ ही बैठक के दौरान आजीवन सदस्यता के तहत अंशदान राशि जो कि प्रांत एवं जिला द्वारा केंद्रीय मुख्यालय को प्रेषित किया जाता है, उसे प्रांत एवं राज्यों को अंशदान के रूप में वापस न करने के संबंध में भी सुझाव सदस्यों द्वारा दिए गए जिस पर आगामी दिनों में शीघ्र ही निर्णय लिए जाने का की बात हुई, तथा बैठक के दौरान अध्यक्ष राज कुमार मित्तल ने दो दिवसीय अधिवेशन को लेकर अनौपचारिक रूप से कार्य सूची की भी जानकारी दी तथा कार्य सूची के अंतर्गत इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों का भी समावेश किए जाने का आश्वासन दिया, बैठक के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत होकर 3 एवं 4 जनवरी के दिल्ली अधिवेशन को भव्य बनाने तथा सफल बनाने का संकल्प लिया, उल्लेखित हो कि अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की द्वितीय राष्ट्रीय सभा एवं कार्यकारिणी तथा परिचय संवाद का आयोजन सम्मेलन की दिल्ली शाखा के आतिथ्य में 3 एवं 4 जनवरी को दिल्ली शहर में होना है,जिसे लेकर व्यापक रूप से तैयारियां चल रही है