बचेली-बचेली में नाली निर्माण कार्य हेतु नगरपालिका अध्यक्ष पूजा साव ने आज भूमिपूजन किया।बता दें नगर के वार्ड क्रमांक 05 में लल्लन साहू दुकान से गणेश मंडप तक नाली निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग के मद से 10.26 लाख की लागत राशि से नाली निर्माण करवाई जाएगी जिसके लिए अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया। इसके साथ ही पुलिस लाइन मेन रोड से आशीष घर तक नाली निर्माण कार्य लागत राशि 8.21लाख से नाली निर्माण किया जावेगा। इस मौके पर पार्षद निर्मला तिर्की, सुशीला निहाल, कमला सोनानी गोपाल कश्यप एल्डरमैन एवं गणमान्य नागरिक गण मौजूद थे