शिवरीनारायण –– स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नगर पंचायत शिवरीनारायण को 25000 से कम आबादी के अंतर्गत तीन सितारा शहरों में 35 वां स्थान मिला है।इसके लिए 20 नवम्बर को नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छता अमृत महोत्सव में राष्ट्रपति व्दारा नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी को प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वच्छता अवार्ड से सम्मानित किया हैै। नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस अवार्ड को शिवरीनारायण की जनता को समर्पित किया है। अध्यक्ष का कहना है कि जनता के सहयोग के बिना नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखना नगर पंचायत के लिए संभव नहीं है। शिवरीनारायण की जनता और जनप्रतिनिधि स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति काफी जागरूक है। उनके व्दारा नगर में समय-समय पर वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान में दिये गये श्रमदान का ही परिणाम है।कि शिवरीनारायम नगर को सफाई के क्षेत्र में 25000 से कम आबादी वाले पांच सितारा शहरों में 35 वां स्थान मिला है। नगर पंचायत अध्यक्ष तिवारी ने आगे कहा कि नगर पंचायत ने तो केवल व्यवस्था दिया है। नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का कार्य जनता ने किया है। इसलिए यह अवार्ड भी शिवरीनारायण की जनता को समर्पित है। अध्यक्ष ने नगर पंचायत के सफाई कर्मी और स्वच्छता दीदियों के नगर में प्रतिदिन किये जा रहे साफ- सफाई कार्यों की सहराना करते हुए उनके प्रति भी आभार व्यक्त किया और भविष्य में टेम्पलसिटी शिवरीनारायण प्रदेश का सबसे स्वच्छ एवं सुन्दर धार्मिक नगर बन सके इसके लिए उन्होंने शिवरीनारायण की जनता से नगर पंचायत व्दारा निर्धारित स्थलों पर कचरा डालने, स्वच्छता दीदियों को डोर- टू-डोर सूखा एवं गीला कचड़ा इकठ्ठा करने में मदद करने तथा स्वच्छता हेतु नगर पंचायत व्दारा दिए व्यवस्थाओं का सदुपयोग करने अपील की है ।