नवरात्रि पर्व पर शहर के दुर्गा पंडालों में पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग

मां जगदंबे भवानी की पूजा अर्चना के माध्यम से अड़भार शहर की खुशहाली की करी कामना

विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा कि- नवरात्रि पर्व पर अड़भार शहर में लोग सरोबार हैं माता रानी के दीदार में

सक्ती– वर्तमान में चल रहे नवरात्रि के पावन पर्व पर नवगठित शक्ति जिले के नगर पंचायत अड़भार शहर के विभिन्न स्थानों पर नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है, साथ ही इस अवसर पर जहां मां अष्टभुजी देवी मैंय्या के दर्शन करने प्रतिदिन हजारों की संख्या में प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी लोग सपरिवार पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं

तो वहीं नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने भी नवरात्रि की बेला पर नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र के जोरवा, हरदी,टेढ़ीपारा, नवाडीह सहित विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर दुर्गा पंडालों में माता रानी की पूजा अर्चना की, साथ ही इस अवसर पर दुर्गा समितियों से भी मुलाकात कर उनसे चर्चा की एवं नवरात्रि के इस भव्य आयोजन पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा कि आज अड़भार शहर में आप सभी दुर्गा समितियों ने जिस उत्साह के साथ मां जगदंबे भवानी के स्थापना कर पूरे नवरात्रि पर्व को एक नया स्वरूप प्रदान किया है, उससे हमारा शहर धार्मिक वातावरण में सरोबार हो गया है, साथ ही इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने सभी शहर वासियों को भी नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि मैं पूरे नगर पंचायत परिवार की ओर से मां जगदंबे भवानी एवं मां अष्टभुजी देवी से यही प्रार्थना करता हूं कि हमारा शहर सदैव खुशहाली एवं प्रगति के पथ पर अग्रसर हो तथा यहां के प्रत्येक नागरिक को माता रानी का आशीर्वाद सदैव बना रहे

 

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि ने अपने दुर्गा पंडालों में भ्रमण के दौरान विभिन्न महिला समितियों तथा अन्य युवा समितियों से भी मुलाकात कर उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की साथ ही पूरे शहर में नवरात्रि पर्व पर नगर पंचायत की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया एवं इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग ने कहा कि नवरात्रि का पर्व चल रहा है एवं हम सभी अपने शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में भी विशेष रूप से ध्यान रखें एवं दुर्गा पंडालों के बाहर शाम के समय पूजा अर्चना के बाद एकत्रित होने वाले कचरे को भी एक निर्धारित स्थल पर रखकर उसे इकट्ठा करें तथा हमारा शहर स्वच्छ रहेगा तो यहां आने वाले प्रत्येक नागरिक को भी स्वच्छता की एक प्रेरणा मिलेगी

वही नगर पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि ने प्रसिद्ध माँ अष्टभुजी देवी मंदिर में भी जाकर पूजा अर्चना करते हुए मत्था टेका साथ ही वहां आने वाले श्रद्धालु भक्तजनों से भी मुलाकात कर उन्हें नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *