साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने हाल ही में दूसरी शादी कर लिया है. उन्होंने 4 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शोभिता धूलिपला (Sobhita Dhulipala) के साथ सात फेरे लिए हैं. शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई जहां एसएस राजामौली (SS Rajamouli) से लेकर राणा दग्गुबाती तक सभी सितारे नजर आए. वहीं, अब शादी के बाद पहली बार नए दूल्हा-दुल्हन को स्पॉट किया गया है.
शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन अपने परिवार के साथ भगवान का आशीर्वाद लेने आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर पहुंचा. इस दौरान शोभिता धूलिपला (Sobhita Dhulipala) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ नागार्जुन (Nagarjuna) भी नजर आए हैं. इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
बता दें कि इस दौरान शोभिता धूलिपला (Sobhita Dhulipala) ने पीली साड़ी पहने दिखीं और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) को पारंपरिक सफेद धोती-कुर्ता पहने देखा गया है. इसके साथ नागार्जुन ने पीच कलर का कुर्ता और काले कलर का पायजामा भी पहना था. पैप्स को लेकर ने के बाद नवविवाहित जोड़ा हंसने लगा और पूछा, ‘तुम लोग यहां कैसे पहुंचे?’
इससे पहले साल 2017 में नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से शादी की थी. लेकिन साल 2021 आते-आते दोनों के रिश्ते में तनाव बढ़ गया और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. कुछ समय तक एक -दूसरे को डेट करने के बाद शोभिता धूलिपला (Sobhita Dhulipala) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने शादी कर लिया.