शरद पूर्णिमा के मौके पर कबीर आश्रम खरसिया में स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव को दी गई श्रद्धांजलि-
सक्ति– 20 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के पुनीत अवसर पर रायगढ़ जिले के कबीर आश्रम खरसिया में आचार्य श्रवण साहेब ने पूर्व विधायक स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव जी की पुण्य स्मृति में चौका आरती कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, तथा इस दौरान भोजन प्रसाद का आयोजन कर भंडारा लगाया गया, जिसमें सभी आगंतुकों को भोजन करवाया गया इस दौरान प्रमुख रुप से बालकृष्ण पांडेय, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत पटेल, भाजपा अड़भार मंडल के पूर्व महामंत्री नितिन शुक्ला, विजय गवेल, हजारी गवेल, राजेश सिदार, देवकी सिदार सहित काफी संख्या में जूदेव समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, तथा इस अवसर पर सभी ने युद्धवीर सिंह जूदेव को स्मरण करते हुए कहा कि आज उन्होंने विधायक के रुप में एक जन नेता का गौरव हासिल किया तथा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपितु अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ही जशपुर राजपरिवार ने प्रत्येक क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान दिया है, तथा जूदेव परिवार का राजनीति में भी अहम योगदान रहा है

